Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीलाहौर में गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश पर भारत ने...

लाहौर में गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश पर भारत ने जताया कड़ा विरोध

भारत ने लाहौर के नौलखा बाजार स्थित एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने के प्रयासों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुये पाकिस्तानी उच्चायोग से शिकायत की है और कड़ा विरोध दर्ज कराया है। साथ ही इस मामले में जल्द ही निष्पक्ष कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। दरअसल लाहौर के नौलखा बाज़ार स्थित भाई तारु सिंह जी के शहादत स्थल गुरुद्वारा ‘शहीदी स्थान’ को कथित तौर पर मस्जिद शहीद गंज स्थान होने का दावा किया गया है। साथ ही उसे एक मस्जिद में तब्दील करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा, हितों के साथ ही उनके धार्मिक अधिकारों और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा शहीदी स्थान भाई तारु जी एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। जहां भाई तारु जी ने 1745 में सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने आगे कहा कि गुरुद्वारे श्रद्धा का स्थान है और यह सिख समुदाय के लिए एक पवित्र स्थान है। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना को लेकर भारत चिंतित है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए न्याय की मांग की गई है। भारत ने अपनी चिंता जाहिर की है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार