Friday, November 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर, 2020 से रोज़ाना चलेगी

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर, 2020 से रोज़ाना चलेगी

मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 02833/34 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल ट्रेन को दैनिक आधार पर चलाने का निर्णय लिया है, जो वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चल रही है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 02833 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर, 2020 से अहमदाबाद से और 7 अक्टूबर, 2020 से हावड़ा से रोज़ाना चलेगी। इन परिवर्तनों के अलावा, पश्चिम रेलवे ने उक्त तारीखों से टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव को बहाल करने का भी निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 08408 अहमदाबाद – खुर्दा रोड विशेष ट्रेन के परिचालन समय में अहमदाबाद और बल्हारशाह स्टेशनों के बीच बदलाव किया है। ट्रेन नम्बर 08408 अहमदाबाद – खुर्दा रोड अब 00.15 बजे के बजाय अहमदाबाद से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, अब यह वडोदरा में 02.15 बजे के बजाय 02.35 बजे पहुंचेगी और 02.40 बजे प्रस्थान करेगी। भरूच पर 03.25 बजे पहुंचेगी और 03.30 बजे प्रस्थान करेगी, सूरत पर 04.30 बजे पहुंचेगी और 04.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार नंदुरबार पर 07.50 बजे पहुंचेगी और 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। यात्री गण कृपया पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर हुए समय के परिवर्तनों पर ध्यान दें।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार