Friday, November 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे द्वारा नई दि्लली और मुंबई के बीच दो और विशेष...

पश्चिम रेलवे द्वारा नई दि्लली और मुंबई के बीच दो और विशेष गाड़ियाँ

यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल – हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में 17 अक्टूबर, 2020 से एक और विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह विशेष ट्रेन नीचे दी गई जानकारी के अनुरूप अगली सूचना तक जारी रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है :-

ट्रेन नम्बर 02953/02954 मुंबई सेंट्रल – हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल [दैनिक]

ट्रेन नम्बर 02953 मुंबई सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से रोज़ाना 17.40 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 02954 हज़रत निज़ामुद्दीन – मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 18 अक्टूबर, 2020 से रोज़ाना 17.20 बजे हज़रत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और पेंट्री कार कोच शामिल होंगे।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत ट्रेन नम्बर 02952 नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन के विभिन्न मध्यवर्ती स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में 18 अक्टूबर, 2020 से परिवर्तन किया गया है, जिसके अनुसार ट्रेन नम्बर 02952 नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन अब 21.40 बजे कोटा आएगी और 21.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, यह ट्रेन अब रतलाम में 00.42 बजे पहुंचेगी और 00.45 बजे प्रस्थान करेगी। वडोदरा में 03.48 बजे आयेगी और 03.56 बजे प्रस्थान करेगी तथा सूरत स्टेशन पर 05.28 बजे आयेगी और 05.33 बजे प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से इस ट्रेन के प्रस्थान और मुंबई सेंट्रल पर इस ट्रेन के आगमन का समय नहीं बदलेगा और यह अपने पुराने समय 08.40 बजे ही मुंबई सेंट्रल पहुॅंचा करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कुछ स्टेशनों पर इस ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव पर कृपया ध्यान दें।

ट्रेन नम्बर 02953 के लिए बुकिंग 16 अक्टूबर, 2020 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार