Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चारिसर्च स्ट्रेटेजीज इन एल आई एस : ए गाईड टू न्यू एप्रोच...

रिसर्च स्ट्रेटेजीज इन एल आई एस : ए गाईड टू न्यू एप्रोच ” का विमोचन

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय कोटा के वी सी सचिवालय मे इनेली साउथ एशिया मेंटर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा द्वारा लिखित ग्रंथ “रिसर्च स्ट्रेटेजीज इन एल आई एस : ए गाईड टू न्यू एप्रोच ” का विमोचन वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर डा रतनलाल गोदारा , डा बी .अरुण कुमार परीक्षा नियंत्रक , डा. अनुराधा शर्मा द्वारा किया गया ।

डा . दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस पुस्तक के बारे मे बताते हुये कहा कि – पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान मे शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों को सामान्य शोध प्रविधि आधारित पुस्तकों से अध्ययन करके ही कार्य करना पडता था लेकिन यह पुस्तक पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान मे शोध कार्य कर रहे शोधार्थियों को ध्यान मे रखकर ही लिखा गया है जिसमे कई रेडीमेड प्रश्नावली तथा केस स्टडीज को भी शमिल किया गया है इस 300 पृष्ठ की पुस्तक मे 21 अध्याय शामिल है इस पुस्तक की मशीनी त्रुटि संपादन का कार्य सुनुसी हुसैनी (नाईजीरीया) तथा योगेन्द्र सिंह तवंर द्वारा किया गया ।

डा गोदारा ने इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर केन्द्रित कर लिखि गयी यह शोध प्रविधि पुस्तक निश्चित रुप से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शोधार्थियों का मार्ग प्रशस्त करेगी तथा शोध संकल्पनाएं आसानी से समझ आ सकेंगी ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार