Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeचर्चा संगोष्ठीजिला कलेक्टर पुलिस उप अधीक्षक, समाजसेवियों व चिकित्सकों ने चेताया

जिला कलेक्टर पुलिस उप अधीक्षक, समाजसेवियों व चिकित्सकों ने चेताया

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा जिला इकाई एवं न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में कोरोना एवम स्वास्थ्य पर ऑनलाइन साप्ताहिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर पुलिस उप अधीक्षक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा हाडोती के विभिन्न चिकित्सकों ने विचार रखते हुए आमजन को लापरवाही न बरतने तथा 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए कोरोना की रोकथाम बचाव एवम उपचार पर विस्तृत जानकारी दी ।

जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यू जे तथा न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की इस पहल को सराहाते हुए कहा कि इस तरह के विचार गोष्ठियों से आमजन को संबल मिलेगा वही पत्रकारों को भी विभिन्न जानकारियां कोरोना के संदर्भ में मिल सकेगी तथा आमजन में जागरूकता के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दिया है जिसके माध्यम से कोरोना के संबंधित कई खबरें आमजन को फायदा पहुंचा सकेंगीं।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर के के पारीक ने कोरोना की दूसरी लहर से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव स्वसन तंत्र पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव तथा इससे बचने के उपाय पर प्रकाश डालते हुए आमजन से सावधानियां बरतने तथा घर पर रहने की ही सलाह दी। महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश उपाध्याय ने स्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिए योग व प्राणायाम की सलाह देते हुए कोरोना से बचने का एक ही उपाय सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कार्य करना तथा आत्मबल को मजबूत रखते हुए बिना घबराए चिकित्सकों के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का लगातार पालन करने का आह्वान किया तभी जाकर कोरोना से निजात मिल सकती हैं।

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, नगर निगम कोटा दक्षिण पवन मीणा एवं नगर निगम कोटा उत्तर के पार्षद अनिल सुवालका ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए 2 गज दूरी और मास्क है जरूरी का संदेश आम जनता को दिया साथ ही राज्य सरकार के द्वारा तथा स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल जी के द्वारा चिकित्सा व्यवस्थाओं के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल तथा न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को जागरूक करना तथा कोरोना से बचाव और उपचार के बारे में विचार विमर्श करने के लिए प्रशासनिक , पुलिस तथा हाडोती के प्रसिद्ध चिकित्सकों सामाजिक सेवा करने वाली संस्थाओं तथा हाडोती के पत्रकारों की जूम मीटिंग का आयोजन रखा गया है।

विचार गोष्ठी में कोटा बूंदी बारां तथा झालावाड़ के पत्रकार समाजसेवी चिकित्सक गण आमजन ने भाग लिया तथा पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा से संबंधित अपने विभिन्न प्रश्नों को रखा और संबंधित अधिकारियो अधिकारियों से उनके निदान के बारे में भी जाना इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार अनुभव मित्तल हरिमोहन मेहरा पवन भावसार रामगंजमण्डी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष आजम चौधरी सुल्तानपुर पत्रकार संगठन के अध्यक्ष नमो नारायण पारीक इटावा पत्रकार संगठन के अध्यक्ष ललित बंसल पवन भावसार सुरेश पटेरिया सुरेश कुमार लाडपुरा पत्रकार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मेवाड़ा सांगोद पत्रकार संघ के अध्यक्ष रवि राठौड़ राजेश मिश्रा समेत बारा आईएफडब्ल्यूजे अध्यक्ष फिरोज खान समेत कोटा बूंदी बारां झालावाड़ के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनों ने विचार गोष्ठी में भाग लिया तथा अपने विचार रखें तथा मुख्य वक्ताओं के विचारों उसको सुन कोरोना महामारी से बचाव के गुर सीखे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार