बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने निवेश आयुक्त मुंबई के कार्यालय में उद्योग जगत के लोगो से मुलाकात कर निवेश करने की अपील की। इस मीटिंग में प्रमुख निवेशकों से अलग अलग निवेश के लिए विशेष रूप से बात की।
जिसमें श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप के सीईओ श्री ओ पी गुलिया, सी एफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्रा, श्री एन एन कुमार, एडवाइजर, सराफ ग्रुप
श्री अभय ठाकुर, हेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज , एसएमइ एंड स्टार्ट अप प्लेटफार्म प्रमुख थे।
श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल मिल में रु २००० करोड़ का निवेश करेगा। इसने बिहार सरकार की जमीन भी पसंद कर ली है। वहीँ सी एफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड बिहार में इथेनॉल प्लांट में रु ५०० करोड़ का निवेश करेगा। इसने भी बिहार सरकार की जमीन पसंद कर ली है तथा बिहार सरकार की इथेनॉल पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन भी कर दिया है । श्री अभय ठाकुर ने बिहार के एसएमइ के फण्ड की समस्या को इक्विटी के रास्ते दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई तथा बिहार सरकार से एमओयू करने की पेशकश की। श्री कुमार ने बिहार के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अंतर्राष्ट्रीय झुकान एवं अभिरुचि को बताया।