Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeश्रद्धांजलिमुंबई में रेल यात्रियों पर हुए हमले में मारे गए यात्रियों को...

मुंबई में रेल यात्रियों पर हुए हमले में मारे गए यात्रियों को श्रध्दांजलि

मुंबई। 15 वर्ष पूर्व, 11 जुलाई, 2006 को आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत के फलस्वरूप मुंबई की सात उपनगरीय ट्रेनों के प्रथम श्रेणी डिब्बों में पश्चिम रेलवे के माटुंगा रोड, माहिम जं, बांद्रा, सांताक्रुज, जोगेश्वरी, बोरीवली तथा भायंदर सहित 7 स्टेशनों पर बम धमाके हुए थे। बम धमाकों की 15 वीं बरसी के दुखद अवसर पर पश्चिम रेलवे की ओर से 11 जुलाई, 2021 को इन विस्फोटों में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न प्रधान विभागाध्यक्षों ने अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ इन स्टेशनों पर स्थित सम्बंधित स्मारकों पर जाकर दिवंगत यात्रियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री राज कुमार लाल द्वारा माटुंगा रोड स्टेशन, प्रमुख मुख्य बिजली प्रबंधक श्री संजीव भूटानी द्वारा माहिम स्टेशन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अशेष अग्रवाल द्वारा बांद्रा स्टेशन, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री हरिश गुप्ता द्वारा सांताक्रुज रेलवे स्टेशन, प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री अजय गोयल द्वारा जोगेश्वरी स्टेशन, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री नरेश लालवानी द्वारा बोरीवली स्टेशन तथा प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री शैलेंद्र कुमार द्वारा भायंदर स्टेशन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार