उदयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में स्थित पशुवध गृह व मांस – मछली की दुकानें बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है।
श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने दिनांक 27 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को लिख़े पत्र में उनसे यह माँग की थी जिस पर स्वायत्त शासन विभाग (राज.) जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नन्दी ने आज (31 अगस्त) को आदेश ज़ारी किया। जारी आदेशानुसार राज्य के सभी नगर निकायों- संबंधित अधिकारियों को दिनांक – 11 सितंबर को संवत्सरी पर्व व 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर पशुवध गृह व मांस – मछली की दुकानें बंद रखवाने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पर्युषण जैन सम्प्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है। इस दौरान उपासक उपवास रखते हैं, प्रार्थना और ध्यान करते हैं।
श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने सकल जैन समाज की और से संवेदनशील मुख्यमंत्री का इस ऐतिहासिक निर्णय पर आभार व्यक्त किया व अहिंसा प्रेमियों से आह्वान किया कि राज्य में इस आदेश का पालन सुनिश्चित करवाएँ