मुंबई। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) हमेशा रेलकर्मियों और उनके परिवारों की सहायता और देखभाल करने के लिए अग्रणी रहा है। इसने विभिन्न क्षेत्रों में लगातार काम करना जारी रखा है और अपने कार्यकलापों को विविध कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए समर्पित किया है। इस संगठन ने हमेशा इस तरह की परोपकारी गतिविधियों को सर्वोच्च वरीयता दी है। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल ने ऐसी कल्याणकारी गतिविधियों का हमेशा उल्लेखनीय समर्पण भावना के साथ नेतृत्व किया है। ऐसी ही एक और अनुकरणीय मिसाल के रूप में पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल के 37वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कंसल ने आरपीएफ बैरक के लिए वाटर डिस्पेंसर भेंट किए।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल द्वारा ताजा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पश्चिम रेलवे के आरपीएफ बैरक के लिए वॉटर डिस्पेंसर दान किये गये हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती कंसल ने पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवानों के साहस और वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरपीएफ अपने अच्छे कार्यों के माध्यम से कड़ी मेहनत, सावधानी और मानवतावाद के अपने वास्तविक मूल्यों को प्रदर्शित करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति आरपीएफ जवानों के समर्पण को हमेशा उच्च सम्मान मिला है और इसने भारतीय रेलवे को सदा गौरवान्वित किया है। चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद आरपीएफ ने जनता और यात्रियों के लिए अनुकूल और सहायक वातावरण बनाना सुनिश्चित किया है।
श्रीमती कंसल ने कहा कि आरपीएफ में महिला कर्मियों का योगदान लगातार बढ़ रहा है, जिससे महिलाएं मजबूत और आत्मनिर्भर हो रही हैं। अपने भाषण का समापन करते हुए श्रीमती कंसल ने सफल होने के लिए तीन प्रमुख नियमों की बात की : ‘खुद से वादा, मेहनात ज्यादा और मजबूत इरादा’। उन्होंने कहा कि इन नियमों से हम अपने लक्ष्यों और सपनों को बखूबी हासिल कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने ऐसे कई सराहनीय कल्याणकारी कार्य किए हैं और पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा किया है। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने राष्ट्रीय आपदाओं के समय में भी अपने वित्तीय योगदान के अलावा राहत सामग्री प्रदान करने में समुचित समन्वय सुनिश्चित किया है।