ओपनग्रोथ अकादमी ने पटना वीमेन्स कालेज के एम.सी. ए. 2022 बैच के विद्यार्थियों के लिए भर्ती अभियान का आयोजन किया।
इस आयोजन के शुरूआत में प्रिया नाथ, डायरेक्टर, कम्युनिटी आपरेशन, ने ओपनग्रोथ अकादमीका परिचय दिया और उसके प्रोडक्टस की जानकारी दी। आकृति वर्मा, ओपनग्रोथ अकादमी की सह-संस्थापक एवं डायरेक्टर, को विद्यार्थियों की उद्यमियता बहुत पसंद आई।
इस प्रक्रिया में श्रिया शिखर, भवप्रीता एवं पूजा सिन्हा तीन विद्यार्थियों की बहाली हुई।
विनय कुमार, प्रिंसिपल साफ्टवेयर इंजीनियर, ने पूरी प्रक्रिया के कुशल आयोजन पर खुशी जाहिर की।
गौरतलब बात यह है कि आकृति वर्मा और प्रिया नाथ दोनों ही पटना वीमेन्स कालेज की एलुमनाई (पूर्व छात्राएँ) हैं। अपनी अकादमी में अपने ही कालेज की छात्राओं के प्लेसमेंट से उन्हें गर्व है।
ओपेनग्रोथ अकादमी के बारे में
ओपेनग्रोथ अकादमी भावी उद्यमियों के लिए एक ऐसा उन्नत मंच है जो आपके सपनों को हकीकत बनाने में आपकी सहायता करता है। यहाँ हम आपके उद्यमिता कौशल को प्रतिष्ठित मार्गदर्शकों के निगरानी में और सुधरने की कोशिश करते है।
अकादमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें: https://opengrowthacademy.com/