Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमोदीजी पर अखिलेश का बयान संस्कारहीनता का प्रतीक

मोदीजी पर अखिलेश का बयान संस्कारहीनता का प्रतीक

मुंबई । बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने आज यहाँ कहा कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर राष्ट्र की भावनाओं पर आघात कर रहे हैं। काशी में पीएम मोदी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की प्रशंसा करने के बजाय अखिलेश यादव जिस तरह की कटु भावना व्यक्त किए उसकी चहुंओर निंदा हो रही है।उन्होंने कहा कि अखिलेश ने न सिर्फ़ असंवैधानिक आचरण किया है बल्कि देश की मर्यादाओं के ख़िलाफ़ कृत्य भी किया है।

अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज गुरुवार को लखनऊ पहुँचे मुंबई के उत्तर भारतीय नेता श्री मिश्र ने कहा कि चुनाव में सामने पराजय देख कर अखिलेश यादव की मति मारी गई है। उन्होंने अखिलेश के “भाजपा धर्म के चश्मे से देखती है” वाले बयान पर श्री मिश्र ने कहा कि सपा अधर्म के रास्ते पर क्यों है? वह भी धर्म का बोध करे।

भाजपा नेता ने कहा कि शिव और राम इस देश की आत्मा हैं आत्मा के अनुरूप ही भाजपा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि १३ दिसंबर का दिन हर भारतीय के मानस पर अंकित हो गया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में हुये विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुये मिश्रा ने कहा कि यूपी में रहनेवालो के साथ ही साथ देश और दुनिया भर में रहने वाले यूपी के प्रवासी लोग भी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।

श्री मिश्र ने कहा कि २५० साल पहले महाराष्ट्र की बेटी और इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने क़ाशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया था आज प्रधानमंत्री मोदी ने यह क़ार्य किया। इस परिसर में इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन में भी देवी अहिल्याबाई का जिक्र प्रमुखता से किया गया। भाजपा नेता ने कहा कि मोदीजी ने आनेवाली पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराने के लिए यह ऐतिहासिक क़ार्य किया, जो प्रशंसनीय है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार