केरल जैसे मुस्लिम-ईसाई बहुल प्रान्त में वैदिक विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए ‘वेद्गुरूकुलम’ के नाम से 23 दिसम्बर 2015 को एक गुरुकुल का आरम्भ किया गया है। गुरुकुल में प्राचीन वैदिक पद्यति से शिक्षा के साथ साथ अंग्रेजी , विज्ञान और कंप्यूटर साइंस की आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है। गुरुकुल की अन्य गतिविधियां है
-ब्रह्मचारियों की शिक्षा-दीक्षा
-आचार्यों को संरक्षण
-गौशाला का रख-रखाव
-वैदिक साहित्य का प्रकाशन
-धर्म प्रचारकों का निर्माण
-वैदिक संध्या, यज्ञ आदि का प्रशिक्षण
-नास्तिक और भोगवादी बन रहे युवाओं में संस्कारों का प्रचार
– वर्तमान में हिन्दू समाज को मिल रही चुनौतियों के सामने के लिए प्रेरणा देना। आदि
कोरोना काल होने से गुरुकुल अत्यंत ही कठिन परिस्थितियों में चल रहा है । गुरुकुल को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। आपसे विनती है कि धर्म प्रचार के इस महान यज्ञ में आप अपने सामर्थ्य के अनुसार अपनी आहुति दीजिये। सभी प्रकार का दान 80G के अंतर्गत आयकर छूट प्राप्त है।
निवेदक
के ऍम राजन (अधिष्ठाता) , बलेश्वरानन्द मुनि (संरक्षक), स्वामी आशुतोष परिव्राजक (मार्गदर्शक), वेदमुनि (संरक्षक), एस.पी कुमार (संरक्षक), डॉ विवेक आर्य (सहयोगी)
Our Gurukulam Bank Details ?
ACCOUNT NAME: *VEDA GURUKULAM*
*PUNJAB NATIONAL BANK*
BRANCH: *CHERPALCHERY*
SB ACCOUNT NO: *4264000100086562*
IFSC CODE: *PUNB0426400*
PANCARD NO: *AADTA8611N*
Helpline Numbers: *7907077891, 9446575923* ( from 8 am to 5 pm)
*Donations are eligible for deduction under Section 80G of Income Tax Act 1961*
Whatts Up No. *7907077891*