भुवनेश्वर। बेंगलुरु में एशिया टुडे रिसर्च तथा मीडिया की ओर से आयोजित एशिया एजुकेशन अवार्डः2022 समारोह में कीट को एशिया एजुकेशन अवार्डः2022 से नवाजा गया। प्लेसमेंट में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को भारत का बेस्ट यूनिवर्सिटी के रुप में चयनित कर उसे यह अवार्ड प्रदान किया गया। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत की अनुपस्थिति में यह अवार्ड कीट की श्रीमती सस्मिता राउत ने कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावर चंद गेहलोत के हाथों से ग्रहण किया।
गौरतलब है कि अपनी स्थापना के आरंभ से ही कीट शिक्षा,स्वास्थ्य,समाजसेवा,आदिवासी सशक्तिकरण,महिला सशक्तिकरण तथा खेल प्रोत्साहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है जिनके बदौलत कीट को अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड तथा सम्मान समय-समय पर मिले हैं। प्लेसमेंट उनमें से प्रमुख एरिया है।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष एशिया टुडे रिसर्च तथा मीडिया की ओर से भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों का मूल्याकंन अपने निर्धारित मानदण्डों के आधार पर करती है । इस वर्ष 2022 में प्लेसमेंट में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को बेस्ट यूनिवर्सिटी के रुप में आंका गया जिसे यह सम्मानजनक अवार्ड एशिया एजुकेशन अवार्डः2022 कीट को प्रदान किया गया।