हिन्दी साहित्य समिति, बूंदी के तत्वधान में (आई.क्यू.ए.सी.) आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सौजन्य से राजकीय महविद्यालय बूंदी के पूर्व छात्र डॉ. राजेन्द्र कुमार निर्मल द्वारा बूंदी जिले के संदर्भ में लिखित पुस्तक “पर्यटन एक नवीन अवधारण” का विमोचन किया गया।
विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एन. के. जेतवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बूंदी, अध्यक्ष डॉ. रमेश मीणा प्राचार्य राज महा विद्यालय हिण्डोली, विशिष्ठ अथिति पर्यटन लेखक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, सूर्य प्रकाश, रामनारायण राठोर, नाथू लाल निर्मल एवम महावीर प्रसाद निर्मल ने पुस्तक का विमोचन किया।
नवनीत जैन और रामस्वरूप मूंदड़ा ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। लेखक डॉ.निर्मल ने बताया कि पुस्तक में बूंदी की भौगोलिक संरचना के संदर्भ में पर्यटन की दशा, दिशा और संभावनाओं पर विस्तृत विवेचन किया गया है। यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप मूदंड़ा ने किया। कार्यक्रम में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने काव्य पाठ किया।