श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन समय में वृद्धि करने का निवेदन शासन व प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है । परिवर्तन नीचे लिखे अनुसार हुआ है – भविष्य मे प्रातःकाल 6:30 बजे जागरण आरती में उपस्थित रहने के लिए अधिकतम 30 भक्तों को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे , यह प्रवेश पत्र मोहल्ला रामकोट स्थित राम कचहरी मंदिर में “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ” के कैंप कार्यालय से जारी होंगे , पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच व अन्य सभी व्यवस्थाएं सदैव के अनुसार ही रहेंगी ।
अन्य सभी भक्त सदैव के समान प्रातः काल 7:00 से दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। यह प्रवेश अब 11:30 बजे दोपहर तक रहेगा, भोग आरती में 30 भक्त अधिकतम प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित रह सकेंगे, भोग आरती दोपहर 12:00 बजे होगी ।भगवान की विश्राम अवधि दिन में 12:30 बजे से दोपहर पश्चात 14:00 बजे तक रहेगी । समय 14:00 बजे से दर्शन के लिए सर्व सामान्य भक्त सदेव के समान प्रवेश कर सकेंगे , यह प्रवेश अब सायंकाल 7:00 बजे तक होगा , भोग आरती में सायंकाल को अधिकतम 60 व्यक्ति प्रवेशपत्र के साथ उपस्थित रह सकेंगे। भोग आरती रात्रि 7:30 बजे होगी , यह व्यवस्था आगामी 29 अक्टूबर 2022 ज्ञान पंचमी से प्रारंभ होगी । समाज को सुविधा हो इसी उद्देश्य से यह समाचार आप को दिया जा रहा है।
निवेदक
चंपत राय
महा मंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
अयोध्या 26 अक्टूबर 2022