राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले दो नए क्राइम शो में ‘आईपीएस डायरी’ जिसका प्रसारण 19 अक्टूबर से हर सोमवार और मंगलवार रात 10.30 बजे होगा, तो वहीं 21 अक्टूबर से हर बुद्धवार और गुरुवार रात 10.30 बजे ‘मशाल’ कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
26 अक्टूबर से रात 9:30 बजे एक डेली सोप (अलबेली कहानी प्यार की) शुरू किया जा रहा है। यह एक गुजराती ग्रामीण लड़की की कहानी है जिसका विवाह उच्चवर्गीय संयुक्त परिवार में हुआ है। किस प्रकार यह ग्रामीण लड़की सौम्य धनी लड़के के साथ मेल-जोल रखती है और रोमांस और गलतियां करती है। इसे कहानी में बताया गया है ।
वहीं 31 अक्टूबर से चैनल पर एक सिंगिंग रियलिटी कार्यक्रम ‘सुर सागर’ शुरू हो रहा है, जिसमें 20 बैंड समूहों और 20 गायकों के बीच इनामी प्रतियोगिता रखी गई है।
दूरदर्शन पर नए कार्यक्रमों की शुरुआत
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES