बीते सप्ताह इण्डिया हैबीटेट सेन्टर के अन्तर्गत अमलतास सभागार में महिलाओं को समर्पित संगीतमय संध्या ‘द आॅटमन सांग’ का आयोजन किया गया। जानी-मानी फोक व सूफी गायिका दीपमाला मोहन ने इस संगीतमय संध्या में अपने चिर-परिचित अंदाज में श्रोताओं के बीच अपने सशक्त कला-कौशल का परिचय देते हुए उन्हें मंत्र-मुग्ध कर दिया।
दीपमाला मोहन ने शिव स्तुति के साथ अपना गायन शुरू किया और एक के बाद लगातार गीत प्रस्तुत करते हुए शाम का समां बांधा। श्रीमति मोहन को अनिस अहमद (हारमोनियम), शौकत कुरेशी (तबला) और मुहम्मद रफीक लांगा (खड़ताल) ने संगत दी।
अपनी प्रस्तुति के उपरान्त श्रीमति दीपमाला मोहन ने कहा कि इस कन्सर्ट के माध्यम से हमारा प्रयास खुशहाल महिलायें व उनकी सकारात्मक छवि को प्रस्तुत करना था। मेरा मानना है कि यदि महिला पूर्ण रूप से खुश है तो वह इस खुशी के रंग से सभी को भर देने में सक्षम है।
मौके पर यूनिडो की भारतीय प्रतिनिधि और दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशक अयूमी फूजीनो बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थीं। उनके अतिरिक्त नेशनल कमिशन फाॅर वूमन की पूर्व चेयरपर्सन पदम्भूषण डाॅ. वी मोहन गिरि, श्रीमति शोवना नारायण, अविनाश पसरीचा व उनकी पत्नी, नटराज पब्लिशिंग की दिव्या अरोड़ा, साक्षी की डाॅ. मृदुला टंडन, स्कल्पचर आर्टिस्ट आदिति गर्ग सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्रः शैलेश नेवटिया – 9716549754