मुंबई। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राजकियावास-बोमदरा खंड में ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण पश्चिम रेलवे की लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं तथा उन्हें निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया गया है।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
निरस्त ट्रेनें:-
1) 03/01/2023 की ट्रेन संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस
2) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
3) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
4) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
5) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस
6) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:-
1) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-भीलडी जं.-पाटन-महेसाना के रास्ते चलाया जाएगा।
2) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-भीलडी जं.-पाटन-महेसाना के रास्ते चलाया जाएगा।
3) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया-मदार-फुलेरा जं.-मेड़ता रोड के रास्ते चलाया जाएगा।
4) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा जं.–मदार–चंदेरिया के रास्ते चलाया जाएगा।
5) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-मारवाड़ जं.-मदार-फुलेरा जं.-मेड़ता रोड (बाई पास)-बीकानेर के रास्ते चलाया जाएगा।
6) 02/01/2023 की ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-भीलडी जं.-पाटन-महेसाना के रास्ते चलाया जाएगा।