मुंबई । रविवार, 15 जनवरी, 2023 को प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन में 50,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो एशिया की सबसे बड़े मैराथन इवेंट्स में से एक है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में पश्चिम रेलवे ने टाटा मुंबई मैराथन 2023 के ड्रीम रन इवेंट में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो साल के ब्रेक के बाद पहली बार आयोजित इस खेल आयोजन में 25 से अधिक रेल अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने मेगा ड्रीम रन कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चिम रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने फुल मैराथन और हाफ मैराथन इवेंट्स में हिस्सा लिया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टाटा मुंबई मैराथन 2023 में वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एथलीटों ने भी भाग लिया और संगठन को गौरवान्वित किया। पश्चिम रेलवे की एथलीट सुश्री पारुल चौधरी और सुश्री अमृता पटेल ने उनकी संबंधित श्रेणियों में इस स्पर्धा में उपलब्धियां अर्जित कर पश्चिम रेलवे का गौरव बढ़ाया। सुश्री पारुल चौधरी ने हाफ मैराथन दौड़ (श्रेणी-महिला) में 1.15.02 घंटे के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही सुश्री अमृता पटेल ने 00.38.12 घंटे के समय के साथ 10 किमी दौड़ (श्रेणी-महिला) में पहला स्थान हासिल किया। पश्चिम रेलवे को अपने एथलीटों और खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर गर्व है और वह आगामी प्रतियोगिताओं/स्पर्धाओं में उनकी सफलता की कामना करती है।