Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेट्वीटर की टक्कर में आ रहा है थ्रेड्स

ट्वीटर की टक्कर में आ रहा है थ्रेड्स

ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने अब अपना नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा जनवरी से ट्विटर के कम्पटीटर ऐप पर काम रहा था। माना जा रहा है कि अब उसका यह काम पूरा हो चुका है और जल्द ही वह यह ऐप लॉन्च कर सकता है। इस ऐप का नाम ‘थ्रेड्स’ (Threads) है।

मीडिया में चर्चा है कि फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा का ट्विटर विकल्प ‘थ्रेड्स’ गुरुवार 6 जुलाई को लाइव होगा। ऐप ऐप्पल स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा होगा।

बताया जा रहा है कि यह ऐप ट्विटर की तरह है, जिसमें आप ट्वीट, री-ट्वीट, लाइक, शेयर, कमेंट आदि कई चीजें कर सकते हैं। ऐप के बारे में अभी पूर्ण जानकारी सामने नहीं है कि क्या ये भी वेरिफिकेशन के लिए पैसे चार्ज करेगा या नहीं।

‘थ्रेड्स’ ऐप में यूजर्स इंस्टाग्राम आईडी की मदद से लॉगिन कर पाएंगे, यानी आपको नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही यह ऐप आपको उन लोगों को भी फॉलो करने का ऑप्शन देगा, जो इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर हैं, यानि आप अपने इंस्टाग्राम के दोस्तों से यहां आसानी से जुड़ पाएंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार