Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिहिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय को मिला ओडिशा राज्य स्तरीय प्राणनाथ मेमोरियल अवार्ड

हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय को मिला ओडिशा राज्य स्तरीय प्राणनाथ मेमोरियल अवार्ड

भुवनेश्वर। स्थानीय जयदेवभवन में सायंकाल राज्य प्राणनाथ मेमोरियल की ओर से प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में छत्तीसगढ राज्य के मान्यवर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिश्चन्दन,सम्मानित अतिथि के रुप में कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युत सामंत,सम्मानित अतिथि श्री आतनु सब्यसाची नायक, ओडिशा सरकार के मंत्री उच्च शिक्षा,फुडसप्लाई एण्ड कंज्यूमर्स वेलफेयर तथा सहकारिता तथा सम्मानित अतिथि के रूप में दीपक मालवीय,नेशनल उपाध्यक्ष,लोकसेवक मण्डल,नई दिल्ली प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरंभ स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा परम्परागत दीपप्रज्ज्लन कर किया गया। अवसर पर अनन्य जगन्नाथ भक्त तथा हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय समेत ओडिशा की अन्य चार विभूतियों-असित महंती, प्रख्यात ओडिया लेखक,प्रह्लाद कुमार सिंह,मशहूर गांधीवादी,प्रणव दास,सुविख्यात ओडिया फिल्म निदेशक तथा समाजसेविका रोजलीन पाटशाणी मिश्रा को उनके उल्लेखनीय असाधरण सहयोग हेतु प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 प्रदान किया गया।अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि यह एवार्ड उनके लिए खास इसलिए है कि स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक ओडिशा शिक्षाजगत को नई दिशा प्रदान करनेवाले महापुरुष थे, स्वतंत्रता सेनानी थे। समारोह की अध्यक्षता दीपक मालवीय ने की जबकि मेमोरियल की वार्षिक रिपोर्ट दिलीप हाली,मेमोरियल के सचिव ने पढी।स्वागतभाषण दिया मेजर खिरोद प्रसाद महंती तथा मंचसंचालन किया डॉ मृत्युंजय रथ ने।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार