Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमुंबई की चॉल से निकलकर खड़ा किया 41 लाख करोड़ का कारोबार

मुंबई की चॉल से निकलकर खड़ा किया 41 लाख करोड़ का कारोबार

एचडीएफसी बैंक के संस्थापक  एचडी पारेख के जज्बे की रोमांचक कहानी

प्रमोद कुमार तिवारी

सफलता न उम्र देखकर आती है और न ही वक्‍त. बस आपकी मेहनत और कुछ कर गुजरने का जज्‍बा ही एक दिन दुनिया से आगे ले जाता है. ऐसे ही जज्‍बे के साथ मुंबई की चॉल से निकले एक शख्‍स ने 41 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस खड़ा कर दिया. उन्‍होंने अपनी कंपनी की शुरुआत भी उस उम्र में की, जब लोग घर में बैठकर बुढ़ापा काट रहे होते हैं. आज इस कंपनी के देशभर में ही 12 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक हैं, जबकि दुनिया के कई अन्‍य देशों में भी इसका कारोबार फैला है.

मुंबई की चॉल में बचपन और जवानी बिताने वाले पारेख ने आज 2 लाख परिवारों को सीधे तोर पर नौकरियां दी हैं. उनका पूरा नाम हसमुख ठाकोदास पारेख है. उनके संघर्ष का आलम ये था कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपना खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करते थे. सूरत में पैदा हुए पारेख के पिता बैंक में कर्मचारी थे. उन्‍होंने सूरत से आकर मुंबई में इकनॉमिक्‍स से ग्रेजुएशन किया.

ग्रेजुएशन के बाद पारेख को यूके में बढ़ाई का मौका मिला और लंदन स्‍कूल ऑफ इकनॉमिक्‍स से बैंकिंग एंड फाइनेंस में डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी कर भारत लौट आए और सेंट जेवियर कॉलेज में लेक्‍चरर बन गए. कॉलेज छोड़कर कुछ समय तक हरकिशनदास लक्ष्‍मीदास फर्म में स्‍टॉक ब्रोकिंग का काम किया और फिर उन्‍हें आईसीआईसीआई (ICICI) में बतौर डिप्‍टी जनरल मैनेजर काम करने का मौका मिला. इसके बाद वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर के पद तक पहुंचे. यहां 16 साल तक काम करने के बाद रिटायर हुए.

ज्‍यादातर लोगों के लिए रिटायरमेंट उनके कामकाज का आखिरी पड़ाव होता है, लेकिन एचटी पारेख ने अपने जीवन का सबसे बड़ा काम रिटायरमेंट के बाद किया. उन्‍होंने 66 साल की उम्र में मिडिल क्‍लास लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन देने वाली एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बनाई और साल 1977 में एचडीएफसी (HDFC) की स्‍थापना की. कंपनी बनाने के एक साल बाद उन्‍होंने पहला लोन 1978 में बांटा.

पारेख ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी कंपनी ने 1984 तक यानी अगले 6 साल में ही 100 करोड़ रुपये के लोन बांट दिए. उनकी कंपनी का मार्केट बेस लगातार बढ़ता गया और बैंकिंग सेक्‍टर में अपने उत्‍कृष्‍ट काम के लिए उन्‍हें साल 1992 में पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया. आज उनकी कंपनी देश में करीब 1.77 लाख लोगों को सीधे तौर पर नौकरियां देती है.

पारेख ने 30 साल बाद अपनी दो कंपनियों HDFC और HDFC Bank को मर्ज करने का फैसला किया और मार्च, 2023 में दोनों कंपनियां एक हो गईं. इस मर्जर के बाद कुल बिसकजनेस 41 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि इसका मार्केट एसेट 4.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आज HDFC Bank के कस्‍टमर की संख्‍या जर्मनी की कुल जनसंख्‍या से भी ज्‍यादा है. देशभर में 8,300 से ज्‍यादा ब्रांच खोल चुके इस बैंक के करीब 12 करोड़ ग्राहक हैं. मार्च, 2023 में इस कंपनी को 60 हजार करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

साभार – https://hindi.news18.com/

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार