Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिगुरु घासीदास जयन्ती की राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ.चन्द्रकुमार जैन होंगे अतिथि वक्ता

गुरु घासीदास जयन्ती की राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ.चन्द्रकुमार जैन होंगे अतिथि वक्ता

राजनांदगांव। साहित्यकार, प्रख्यात वक्ता और दिग्विजय कालेज के राष्ट्रपति सम्मानित प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन राजधानी रायपुर में 18 दिसंबर, शुक्रवार को आयोजित गुरु घासीदास जयन्ती समारोह की राष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित अतिथि वक्ता होंगे। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वावधान में यह आयोजन गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर में होगा जहाँ आमंत्रित व्यक्तित्व और विद्वान वक्तागण भारत में सतनामी संतों की परम्परा और गुरु घासीदास जी के योगदान पर उदगार व्यक्त करेंगे।

डॉ.चन्द्रकुमार जैन इस गरिमामय आयोजन में पूर्व में अकादमी सम्मान से भी अलंकृत हो चुके हैं। इसके अलावा डॉ.जैन अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक तथा सेवाभावी प्रकल्प, विराट सर्व धर्म सम्मलेन सहित विभिन्न समाजों और संस्थाओं के मंचों से चिंतकों, महापुरुषों और दिव्य व्यक्तित्वों की वाणी को निरंतर अभिव्यक्ति का नया स्वर दे रहे हैं। डॉ.जैन के साथ-साथ आयोजन में आमंत्रित अन्य प्रमुख अतिथि वक्ताओं में डॉ.रमेन्द्र्नाथ मिश्र, डॉ.रामकुमार बिहार, डॉ.सुरेन्द्र दुबे आदि शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अकादमी ने गुरु घासीदास जी की जयन्ती को सार्वजनिक स्वरूप प्रदान करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की भव्य तैयारी की है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार