Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

                                                            

 मुंबई> पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.    ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल – अमृतसर स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल – अमृतसर स्पेशल गुरुवार, 27 जून, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरहट्रेन संख्या 09010 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 29 जून, 2024 को अमृतसर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवलीवापीसूरतभरूचवडोदराआणंदअहमदाबादमहेसाणापालनपुरआबू रोडमारवाड़अजमेरजयपुरअलवररेवाड़ीरोहतकजींदजाखलधुरीलुधियानाजालंधर कैंट और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।  

2.    ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना – छपरा – वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल (04 फेरे)

ट्रेन संख्या 09041 उधना – छपरा स्पेशल रविवार, 30 जून और 07 जुलाई, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकारट्रेन संख्‍या 09042 छपरा- वडोदरा स्पेशल मंगलवार, 02 और 09 जुलाई, 2024 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरारतलामनागदाकोटा, सवाई माधोपुरगंगापुर सिटीबयानाआगरा फोर्टटूंडलाइटावागोविंदपुरीप्रयागराज छिवकीबनारसगाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09041 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।  

3.    ट्रेन संख्या 09029/09030 उधना – दानापुर – वडोदरा स्पेशल ट्रेन (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09029 उधना – दानापुर स्पेशल शनिवार, 29 जून, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकारट्रेन संख्या 09030 दानापुर- वडोदरा स्पेशल सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को दानापुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरारतलामनागदाकोटा, सवाई माधोपुरगंगापुर सिटीबयानाआगरा फोर्टटूंडलाइटावागोविंदपुरीप्रयागराज छिवकीमिर्जापुरपंडित दीन दयाल उपाध्यायबक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09029 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

 इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

4.    ट्रेन संख्‍या 09321/09322 डॉ. अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [12 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवारसोमवार और बुधवार को डॉ. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरहट्रेन संख्‍या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक रविवारमंगलवार और गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा  से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौरदेवासउज्जैनमक्सीबेरछाअकोदियाशुजालपुरकालापीपलसीहोरसंत हिरदाराम नगरभोपालविदिशागंज बसौदाबीनाललितपुरबबीनावीरांगना लक्ष्मीबाई झांसीग्वालियरदौलपुरआगरा कैंटमथुराफरीदाबादहजरत निजामुद्दीननई दिल्लीपानीपतकुरुक्षेत्रअंबाला कैंटलुधियानाजालंधर कैंटपठानकोट कैंटकठुआजम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।   

ट्रेन संख्या 09009, 09041, 09029 और 09321 की बुकिंग 26 जून 2024, से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार