नई दिल्ली से रांची जा रही रांची संपर्कक्रांति ट्रेन के स्लीपर कोच में टीटीई ने ही महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने ट्वीटर पर रेल मंत्री से शिकायत कर दी। इस पर रेल मंत्रालय तुरंत सक्रिय हुआ और टीटीई को मुगलराय में ट्रेन से उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया।
देर रात ट्रेन जैसे ही कानपुर से रवाना हुई, टीटीई ने अकेली महिला देख उससे छेड़खानी शुरू कर दी। कुछ देर महिला शांत रही लेकिन टीटीई की हरकतें बढ़ती देख उसने ट्वीट करके इसकी शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कर दी।
दिल्ली से रेलवे के उच्च अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश मिले। ट्रेन ट्रेस की गई और रात दो बजे मुगलसराय में ट्रेन रुकते ही टीटीई को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। टीटीई के खिलाफ मुकदमा लिखने के साथ ही जीआरपी कानपुर मामले की विवेचना करेगी।