Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुंबई ईकाई द्वारा केंद्रीय बजेट २०२४-२५ विश्लेषण का आयोजन देश का सबसे बड़ा प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कन्वेंशन हॉल मे आयोजित किया गया। अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी, मुख्य अतिथि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के MD व CEO श्रीं सुंदररमण राममूर्ति, प्रमुख वक्ताओं मे मोतीलाल ओस्वाल के सह संस्थापक व चेयरमैन श्रीं रामदेव जी अग्रवाल, सुप्रसिद्ध कैपिटल मार्केट विशेषज्ञ श्री एस पी तुलस्यान जी जानेमाने टैक्स परामर्शदाता श्री विमल पुन्मिया, संयोजक आईवीएफ़ मुंबई के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री अशोक अजमेरा, मुख्य सहयोगी श्री कमल पाटोदिया, रोटरी क्लब ऑफ़ बॉम्बे पियर के अध्यक्ष श्री कमलेश श्रॉफ, सचिव शिव कानोडिया, एवं कई बड़े जानेमाने उद्योगपति, व्यापारी, एचआर कॉलेज की टीम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुंबई के बड़े एसोसिएशन बॉम्बे मेटल ऐक्सचेंज, MASSMA, बॉम्बे यार्न मर्चेंट्स एसोसिएशन, भारत मर्चेंट्स चैम्बर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, रोटरी क्लब, तथा अग्रवाल, जैन , वैश्य वाणी समाज, माहेश्वरी, महावर वैश्य समाज व विभिन्न वैश्य घटकों से पदाधिकारी, विशेष सदस्य व एटलस यूनिवर्सिटी की टीम उपस्थित थे ।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी ने बजट के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देगा एंजल टैक्स को हटाना। मुद्रा लोन कि लिमिट दुगुना करना व्यापारियों के हित मे हैं, १२ नए इंडस्ट्रियल हब को स्वीकृति उद्योग को बढ़ावा देगा । सचिव शिव कानोडिया ने कहा कि बजट प्रगतिशील है । यदि व्यक्तिगत इनकम टैक्स मे राहत कि अपेक्षा थीं, ४३ बी एच मे सुधार कि पूरी उम्मीद थीं, आगे ज़रूर संशोधन होगा यह अपेक्षा व्यक्त की गई।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार