राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान से प्राप्त निर्देशों की पालना मे हरियालों राजस्थान अभियान (एक पेड़ माँ के नाम ) के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत स्थानीय पुस्तकालय की वरिष्ठ पुस्तकालय अधिकारी डॉ शशि बाला जैन एवं बालिकाओ ने तीज की वेषभूषा धारण कर वृक्षारोपण किया | पारंपरिक परिधानों में सजकर वृक्षारोपण करते हुए, न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर किया।
इस अवसर पर, स्थानीय समुदाय और पुस्तकालय के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर विचार किया और इसे सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में, डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष ने सभी को हरियालों राजस्थान अभियान वृक्षारोपण के लाभ और पर्यावरण की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन ‘हरियालों राजस्थान अभियान‘ की सफलता में एक महत्वपूर्ण कदम था, जो राज्य के वातावरण को हरा-भरा बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक योगदान है।
इस अवसर पर पुस्तकालय की लाड़ो अनीता भाट , श्यामा मीना , सुनीता जाटव , करुणा धाकड , प्रिया शर्मा , सोनिया मीना , कौसर नाज , लक्ष्मी , रामी मीना , सोना , फरहीन खान , अनामिका , उषा दाधीच , अंकिता सोनी , सोहा मीना , रुकमानी कुमारी इत्यादि समेत कई युवा पाठको ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम प्रबंधन परामर्शदाता राम निवास धाकड़ ने किया |