अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुंबई तथा स्वदेशी जागरण मंच कोकण प्रांत द्वारा आयोजित मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के भव्य सभागृह में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के एम डी तथा सीईओ श्री
सुंदररमन राममूर्ति उपस्थित थे । स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक श्री अजय पतकी तथा अखिल भारतीय महिला विभाग प्रमुख डॉक्टर अमिता पतकी इस सम्मेलन में उपस्थित थे । विशेष अतिथि के नाते श्रीमान माधव नायर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अशोक अजमेरा एवं आईवीएफ़ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कांतिलाल मेहता भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में कुमारी दिव्या नंदवानी जी का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ तथा एम डी श्री सुंदर रमन राम मूर्ति जी ने उद्योगी तथा उद्यमी इन शब्दों का अर्थ विषद करते हुए बहुत ही प्रभावी मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम में “37 करोड़ स्टार्टअप का देश” इस पुस्तक का तथा “मंदिर इकोनॉमिक्स” इस ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के मुंबई के अध्यक्ष श्री दिलीप माहेश्वरी तथा सेक्रेटरी श्री शिव कनोडिया ने उपस्थित सभी सभी विशेष अतिथियों का स्वागत किया ।
अपने उद्बोधन में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक श्री अजय पतकी जी ने भारत सरकार से मांग करते हुए राष्ट्रीय उद्यमिता अधिकरण स्थापना किया जाए ऐसी स्वदेशी जागरण मंच की मांग को उपस्थित विद्वत जनों के सामने प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के उद्यमी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, डॉक्टर, वकील, बैंकर्स एवं सर्व सामान्य समाज से श्रोता उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में युवा उद्यमी कुमारी दिव्या नंदवाना जी का सम्मान तो हुआ साथ में श्रीमान संदीप सिंह जी का भी यथोचित सत्कार किया गया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री प्रशांत देशपांडे ने किया । कोकण प्रांत के संयोजक श्री किशोर असवानी जी ने सभी विशेष अतिथियों का तथा उपस्थितो का आभार व्यक्त किया ।