भारत गोसेवक समाज की वार्षिक बैठक आज दिनांक 1सितम्बर को समाज के मुख्यालय 3,सदर थाना रोड दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई
महामंत्री श्री राजकुमार अग्रवाल जी की अनुशंसा का सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया और पुनः कमलेश पारीक “कमल “, मुंबई को अध्यक्ष और राजकुमार अग्रवाल जी को महामंत्री बनाया गया, संयोजक श्री श्रवण चौहान जी,प्रचार प्रमुख श्री मोहमद फैज खान,मीडिया प्रभारी श्री मनीष सक्सेना, श्री उत्तम अग्रवाल को सदस्यता अभियान प्रमुख तथा श्री मदन चंद्र कर्नाटक को विधि सलाहकार का प्रभार दिया गया।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री आशीष सिंघल,श्री मनोज चड्ढा,श्री अश्विन कुमार को नामित किया गया।
वार्षिक बैठक में पिछले वर्ष संस्था की कार्यविधि का प्रतिवेदन श्रवण चौहान ने प्रस्तुत किया।
आगामी वर्ष के कार्य हेतु सभी सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष कमलेश पारीक जी ने गौसेवा हेतु हम क्या कर सकते है और भारत गोसेवक समाज क्या कर सकता है इस पर विचार व्यक्त किए।
विदित हो कि भारत गोसेवक समाज की स्थापना महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोभक्त लाला हरदेव सहाय जी ने गुरु गोलवलकर जी के सानिध्य में सन 1949 में की थी
बैठक में गोभक्त सर्वश्री
रतन जाखड़,प्रवीण गर्ग,आशीष सिंघल,अश्विन कुमार, योगाचार्य डॉ राकेश त्रिपाठी, दिल्ली ,सुश्री मेई कारगा अरुणाचल प्रदेश उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख मोहम्मद फैज़ खान ने एक विज्ञप्ति में दी।
संपर्क
7835814510