कोटा । आनंद गुजरात में हाल ही में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से आयोजित विराट महिला साहित्यकार सम्मेलन कोटा की महिला साहित्यकारों ने भी भागीदारी निभाई। रेखा पंचोली ने मुख्य विषय ” नारी गौरव गरिमा और महिमा ” पर विश्व की पांच नारियों राजस भक्ति शिरोमणि मीराबाई, चित्तोड़ की रानी पद्मिनी ,बूंदी की राजकुमारी और सलुम्बर के राव रत्नसिंह की पत्नी हाड़ी रानी और मेवाड़ की पन्नाधाय और जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। पल्लवी न्याती ने हाड़ी रानी पर ” बूंदी के हाड़ा वंश की पराक्रमी संतान ,राव रतन सिंह से ब्याही ,ले अरमान “कविता प्रस्तुत की।
डॉ. इंदु बाला शर्मा ने भारतीय इतिहास में नारी की ‘गरिमा और वर्तमान में होते संस्कृति के पतन’ पर अपना आलेख प्रस्तुत किया । श्रीमती युगल सिंह ने शासन में नारी की भूमिका पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार राष्ट्रीय संयोजिका थी प्रो.नीलम राठी थी।
साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष प्रो. कुमुद शर्मा ,पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह , श्रीधर पराड़कर संगठन मंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रोफेसर निरंजन पटेल, कुलगुरु सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि स्वामी संत नारायण मंदिर ,पद्मश्री निवेदिता भिड़े, महामंत्री गुजरात प्रांत डॉ भरत ठाकौर , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय परिषद साहित्य डॉ सुशील त्रिवेदी,अनुनस्तक, संस्कृत विभाग डॉ.महेंद्र नाई, आदि के सहयोग,सानिध्य और संयोजन से ,राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित किया गया ।