Saturday, November 30, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिइंदौर के प्रखर दवे खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में

इंदौर के प्रखर दवे खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में

युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई 15 सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति में इंदौर से प्रखर दवे को स्थान मिलना पूरे शहर एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है । हाल ही में प्रखर दवे भारत द्वारा ब्रिक्स यूथ समिट में रूस भेजे गए 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल में भी सदस्य थे। बुधवार शाम को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा 15 लोगों की सूची जारी हुई है जिसमें इंदौर से प्रखर दवे के नाम की नियुक्ति हुई है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण एवं मन की बात कार्यक्रम में भी मेरा युवा भारत (MY भारत) को लेकर कई बार जिक्र किया है। MY Bharat योजना को प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखा जाता है। ऐसे में इस समिति की अहमियत और भी बढ़ जाती है। संपूर्ण मध्यप्रदेश से यह एक मात्र नाम इस सलाहकार समिति में है।

यह समिति विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्रमों का विचार-विमर्श और समीक्षा एवं युवा मंत्रालय को युवा विकास और सशक्तिकरण के लिए नई नीतियों, तकनीकों, योजनाओं आदि पर परामर्श देने के साथ MY भारत की गतिविधियों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने में मदद करेगी। ज्ञात हो प्रखर दवे इंदौर एवं मध्यप्रदेश में कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभी अहम भूमिका के दिखाई देते रहे हैं ।

प्रखर दवे अपने कॉलेज के समय से सामाजिक एवं राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से समाज में कार्य कर रहे हैं। दिसंबर माह में होने वाले देश के पहले सोशियो कल्चरल फेस्टिवल लिट चौक एवं मृत्युंजय भारत न्यास के माध्यम से लगातार युवाओं के बीच सक्रिय रहते हैं।

प्रखर दवे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के पदाधिकारी भी हैं।

इतनी कम उम्र में इंदौर के युवा को यह जिम्मेदारी मिलना संपूर्ण समाज के लिए गर्व की बात है ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार