Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeखबरेंश्री सुरेश प्रभु ने फिर कर दिखाया, मुंबई सेंट्रल पर फ्री वाई...

श्री सुरेश प्रभु ने फिर कर दिखाया, मुंबई सेंट्रल पर फ्री वाई फाई सेवा शुरु

डिजिटल इंडिया के पहल के अंतर्गत रेल टेल कॉर्पोरेशन और गूगल के सहयोग से भारतीय रेल की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शुक्रवार, 22 जनवरी, 2016 को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में वाई फाई सेवा का शुभारम्भ किया। इस उद्घाटन के पश्चात मुंबई सेंट्रल स्टेशन देश का ऐसा पहला स्टेशन बन गया है, जहाँ भारत की पहली हाई स्पीड पब्लिक वाई फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे इस टर्मिनल पर रोज़ाना विभिन्न ट्रेनों से आने-जाने वाले हजारों यात्री लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर माननीय सांसद सर्वश्री अरविंद सावंत, गोपाल शेट्टी एवं डॉ. किरीट सोमैया तथा माननीय विधायक सर्वश्री वारिस यूसुफ पठान एवं आशीष शेलार के अलावा मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री एस. के. सूद, पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक, गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया एवं भारत प्रभाग के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजन आनंदन, रेल टेल कॉर्पोरेशन के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री आर. के. बहुगुणा, मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रभात सहाय एवं मुंबई सेंट्रल के मंडल रेल प्रबंधक श्री शैलेन्द्र कुमार सहित विभिनन वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह के प्रारम्भ में पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक ने माननीय रेल मंत्री सहित सभी आमंत्रित अतिथियों का फूलों से स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि यह सेवा भारतीय रेल की दूरसंचार शाखा रेलटेल द्वारा ‘रेलवायर’ के रूप में इसके गहन फाइबर नेटवर्क द्वारा गूगल के साथ मिलकर उपलब्ध कराई गई है। उपयोगकर्ताओं को बेहतर इंटरनेट अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई यह रेलवायर वाई-फाई किसी भी स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता हेतु उपलब्ध रहेगी। इस सेवा का उपयोग कर यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान एक हाई डेफिनेशन वीडियो देख सकेंगे अथवा अपने गंतव्य तक जाने के लिए कुछ वीडियो ऑफ लाइन देखने हेतु मोबाइल में सेव कर सकेंगे या यात्रा के लिए एक पुस्तक अथवा गेम भी डाउनलोड करने में सक्षम हो सकेंगे।

विकसित देशों की भाँति उपयोगकर्ताओं को हाई-स्पीड पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस नेटवर्क को परम्परागत वाई-फाई हॉट स्पॉट की तरह नहीं बनाया गया, जो सीमित क्षेत्र में खराब कनेक्टिविटी तथा बुरे अनुभवों की तरह हो, बल्कि इसे विस्तृत कवरेज तथा उच्च क्षमता के रूप में तैयार किया गया है। यह नेटवर्क मुंबई सेंट्रल स्थित मेन लाइन स्टेशन तथा लोकल ट्रेन स्टेशन दोनों को कवर करेगा। इस नई वाई फाई सेवा के शुभारम्भ के फलस्वरूप पश्चिम रेलवे द्वारा अपने सम्माननीय उपभोक्ताओं को हरसम्भव बेहतर सुविधाएँ सुलभ कराने की श्रृंखला में एक नई कड़ी जुड़ गई है।

फोटो कैप्शनः माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु शुक्रवार, 22 जनवरी, 2016 को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में वाई फाई सेवा का शुभारम्भ करते हुए। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक भी दिखाई दे रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार