राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 15 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास के तत्वावधान में रक्त विकृति जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञ मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने आयोजन के लिए प्राध्यापकों की समिति बनाकर जिम्मेवारी सौंपी है। संयोजक डॉ.एच.एस. भाटिया, डॉ.शैलेन्द्र सिंह और डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने बताया कि युवाओं की स्वास्थ्य शिक्षा व जागरण से जुड़े इस आयोजन में मुम्बई के प्रख्यात चिकित्सक डॉ.डी.आर.तोलानी एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ.पुखराज बाफना अतिथि मार्गदर्शक होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सूत्र संयोजक डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने आगे बताया कि एक चिकित्सक के साथ-साथ अपने विशिष्ट स्वयंसेवी क़दमों और सेवाओं के लिए विशेष ख्याति प्राप्त डॉ.तोलानी खासतौर पर रक्त विकार सम्बन्धी ज्वलंत समस्या थैलेसीमिया और सिकल सेल को लेकर कारगर चर्चा करेंगे। वहीं डॉ.बाफना अपने सुदीर्घ अनुभव आधारित रोचक स्वास्थ्य सचेतक सुझावों से विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।