Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeचर्चा संगोष्ठीराष्ट्रीय कार्यशाला में प्रो.चन्द्रकुमार जैन ने की प्रभावी सहभागिता

राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रो.चन्द्रकुमार जैन ने की प्रभावी सहभागिता

राजनांदगांव। स्वातंत्र्योत्तर भारत में वंचित वर्ग और संवैधानिक अधिकार विषय पर एकाग्र,विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय कार्यशाला में समाज कल्याण बोर्ड की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री देवलाल दुग्गा, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ.शताब्दी पांडेय के साथ शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रपति सम्मानित प्राध्यापक और प्रखर वक्ता डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने आमंत्रित अतिथि वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रभावी वैचारिक भागीदारी की। इन अतिथियों ने आयोजन के सहयोगियों और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

भिलाई के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में उत्कृष्टतामूलक संस्थान योजना अंतर्गत हुए इस महत्वपूर्ण समसामयिक आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागी और शोधार्थी शामिल हुए। कार्यशाला में वंचित वर्ग के सन्दर्भ में राजनीति, समाज, साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और वाणिज्य की भूमिका पर व्यापक विमर्श किया गया। आयोजन के संरक्षक श्री आर.पी.मिश्रा, प्राचार्य डॉ. एल.आर.वर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ.एस.एन,द्विवेदी, संयोजक डॉ.विभा सिंह, डॉ.राजेंद्रकुमार ठाकुर, आयोजन सचिव डॉ.मणिमेखला शुक्ला और आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.वाई.आर.कटरे ने ख़ास तौर पर सक्रिय सहभागिता की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार