Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeधर्म-दर्शनकैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

इस वर्ष की कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि आवेदकों को वेबसाइट ‘केएमवाई डॉट जीओवी डॉट इन’ पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस वर्ष यात्रा की योजना उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा और सिक्किम के नाथुला दर्रा से 12 जून से 9 सितंबर के बीच की बनी है।

प्रति व्यक्ति यात्रा खर्च 1.60 लाख रुपये
यह भी कहा गया है कि लिपुलेख दर्रा होकर जाने वाले मार्ग से करीब 200 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ पर चढ़ना है। इस मार्ग से यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 1 लाख 60 हजार रुपये है। यह यात्रा 18 जत्थों में होगी जिनमें प्रत्येक में 60 तीर्थयात्री होंगे।

नाथुला दर्रा होकर मोटरवाहन के जरिये यह यात्रा होगी, जिसके लिए शुल्क करीब दो लाख रुपये प्रति व्यक्ति आएगा और इस मार्ग से कुल सात जत्थे जाएंगे। इनमें प्रत्येक में 50 श्रद्धालु होंगे।

18 से 70 वर्ष के व्यक्ति जा सकते हैं यात्रा पर
मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आवेदनकर्ता की उम्र इस साल एक जनवरी को 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

बयान के मुताबिक, आवेदक दोनों में से किसी भी मार्ग का चुनाव कर सकते हैं। नाथुला दर्रा होकर जाने में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहली बार आवेदन करने वाले, वरिष्ठ नागरिक और डॉक्टर प्राथमिकता पाएंगे।

कंप्यूटर के माध्यम से होगा यात्रियों का चयन
यह कहा गया है कि यात्रा के लिए आवेदन करने वालों का चयन, जत्थों और मार्ग का निर्धारण एक पारदर्शी, लैंगिक संतुलन प्रक्रिया के साथ कंप्यूटर के माध्यम से होगा।

आवेदक इस बारे में और अपने आवेदन की स्थिति के बारे में हेल्पलाइन नंबर 011-24300655 के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार