मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में! आप सोच रहे होंगे कि उन्हें तो गुजरे पांच साल हो गए हैं तो फिर लाइव कॉन्सर्ट कैसे? लेकिन यह सच है सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ऐसा एक विज्ञापन लगाया गया है, जिस पर जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई और दिल्ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ शिकायत कर दी।उनकी शिकायत पर कोर्ट ने आयोजनकर्ता पनाश एंटरटेनमेंट से कहा कि उनका विज्ञापन भ्रमित करने वाला है और निजता के अधिकार का हनन है।
कोर्ट ने आयोजनकर्ताओं को 5 लाख जमाने कराने, भ्रमित करने वाले विज्ञापन हटाने और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने की बात कही है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बातचीत में चित्रा सिंह ने कहा, ‘मेरे पति के नाम और काम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं उनकी इकलौती उत्तराधिकारी हूं और उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर सिर्फ मेरा पूरा नैतिक अधिकार है।’ चित्रा सिंह की आयोजनकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इंडियन परफार्मिंग राइट्स सोसायटी (आईपीआरएस) से पहले ही इसकी मंजूरी ले रखी थी। आईपीआरएस के पास जगजीत सिंह के काम को इस्तेमाल करने का अधिकार है। वहीं, चित्रा सिंह का कहना है कि आईपीआरएस जो दस्तावेज दिखा रहा है, वह नकली हैं।
साभार- इंडियन एक्सप्रेस से