भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2016 में शुक्रवार को क्रिकेट और बेडमिंटन में सेमीफायनल राउंड के मुकाबले हुए। जनसंचार और नवीन मीडिया तकनीक विभागों की टीमों ने क्रिकेट स्पर्धा के फायनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को जेपी नारायणन् भेल खेल मैदान में सुबह 9 बजे से फायनल मैच होगा।
वहीं बेडमिंटन स्पर्धा में जनसंचार विभाग की खिलाडी कीर्ति खन्ना और मोहम्मद इरफान की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। उन्होंने पत्रकारिता विभाग के राहुल रंजन और शिवांगी को फायनल मुकाबले में हराया।
क्रिकेट स्पर्धा में आज सुबह प्रबंधन और नवीन मीडिया तकनीक विभाग के बीच पहला सेमीफायनल हुआ। इसमें नवीन मीडिया तकनीक विभाग की टीम ने प्रबंधन विभाग की टीम को 50 रनों से हरा दिया। प्रबंधन विभाग की टीम को 15 ओवर में 149 रन का स्कोर मिला लेकिन टीम 99 रन ही बना सकी। नवीन मीडिया तकनीक विभाग की और से रूद्राक्ष और शिवेंद्र ने धुआंधार बल्लेबाजी की। प्रबंधन विभाग की टीम की और से अभय पंवार ने 38 रन बनाए।
दूसरे सेमीफायनल मैच में जनसंचार विभाग की टीम ने विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग की टीम के खिलाफ 67 रनों से जीत दर्ज की। जनसंचार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग की टीम 15 ओवर में 63 रन ही बटोर सकी। जनसंचार विभाग की टीम की और से पवन और रूहुल खान ने क्रमश: 31 और 38 रन बनाए।