ट्रेनों पर एवं चलती ट्रेन में रेल यात्रियों पर रंग/पानी भरे गुब्बारे फेंकने जैसी प्रवृत्तियों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए जन हित के लिए एक लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस लघु फिल्म में ऐसी घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों को होने वाली विभिन्न परेशानियों के बारे में दर्शाया गया है। इस लघु फिल्म को सामाजिक जागरूकता के लिए पश्चिम रेलवे के ट्वीटर हैंडल @WesternRly तथा फेसबुक पेज /WesternRly पर अपलोड किया गया है। साथ ही इसे विभिन्न स्टेशनों पर लगे एलसीडी स्क्रीनों पर भी दिखाया जायेगा।
ट्रेनों पर रंग/पानी भरे गुब्बारे फेंकना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए एक महीने तक की कैद तथा 500 रु. तक जुर्माना अथवा दोनों सजाएँ एक साथ हो सकती हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेल सुरक्षा बल के जवान मुंबई में रेलवे ट्रैक के किनारे निगरानी रखेंगे।
यह फिल्म पश्चिम रेलवे ने सामाजिक जागरूकता के लिए जन हित में मैसर्स अर्श फिल्म्स के सहयोग से निर्मित की है।