Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपअमिताभ बोले, अब फिल्मी दुनिया में संस्कार नहीं बचे

अमिताभ बोले, अब फिल्मी दुनिया में संस्कार नहीं बचे

अमिताभ बच्चन का मानना है कि आज स्टार्स की मौजूदगी में वैसी अदब व अहसान का भाव नहीं रहा, जैसा पूर्व में होना बहुत जरूरी था। अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा है कि लोगों के सामने आने की कला महज कुछ काम-धंधों ने संभाल रखी है।
उन्होंने कहा, ‘कलाकारों को अब उनकी मौजूदगी के लिए पैसे दिए जाते हैं। उनके भाषण, यात्राओं और बाकी चीजों की उन्हें कीमत दी जाती है। यह अब एक पक्की बात हो गई है।’

अमिताभ ने कहा, ‘मौजूदा समय में शीलता और अहसान का भाव नहीं झलकता, जो पूर्व में झलकता था… इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो इससे बचते हैं।’

उन्होंने कहा कि जब सेवानिवृत्त चर्चित हस्ती को कार्यक्रमों और समारोहों में किसी तय विषय या विश्वास पर उनके विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो कमाई के स्रोत बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह नाजुक व संवेदनशील मसला है, लेकिन मौजूदा समय में व्यावहारिक व चलन में है।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार