केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु 15 अप्रैल 2016 तक फ्रांस व जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान श्री प्रभु जर्मनी के ट्रांसपोर्टेशन एवं डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फेडरल मंत्री के साथ मुलाकात करेंगे एवं रेल क्षेत्र में भारत एवं जर्मनी के बीच सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे।
हाई स्पीड रेल, मौजूदा रूट की गति को बढ़ाने, स्टे्शन विकास, मल्टी् मॉडल लॉजिस्टिक्स् एवं ऑटोमोबाइल लॉजिस्टिक्स् के क्षेत्र में जर्मनी की विशेषज्ञता भारत के लिए दिलचस्पी् के विषय है। जर्मनी के मॉडल के तहत हाई स्पी्ड रेल के लिए एक गलियारे के व्यावहारिक अध्ययन पर जर्मनी के साथ बातचीत चल रही है। श्री प्रभु जर्मनी के रेल उद्योगों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।