इंद्रप्रस्थ संवाद केंद्र के नेतृत्व में हर साल होने वाला प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार ‘नारद सम्मान’ एक फिर आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मान 2015 -16 में पत्रकारिता के अहम योगदान के लिए पत्रकारों को दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए मीडिया संस्थानों से विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
1. आजीवन सेवा नारद सम्मान
2. उत्कृष्ट पत्रकारिता नारद सम्मान
3. स्त्री सरोकार/ महिला संवेदना पत्रकारिता नारद सम्मान
4. ग्रामीण पत्रकारिता नारद सम्मान (Rural Reporting Award)
5. विदेशी पत्रकार नारद सम्मान (भारत सम्बंधित पत्रकारिता)
6. न्यूजरूम सहयोग नारद सम्मान
7. युवा पत्रकार नारद सम्मान
8. उत्कृष्ट छायाचित्रकार (प्रिंट/टी वी) नारद सम्मान
9. उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान
10. डिजिटल पत्रकारिता नारद सम्मान
11. सोशल मीडिया पत्रकारिता नारद सम्मान
विभिन्न श्रेणियों के तहत मीडिया संस्थान 7 मई, 2016 तक अपने आवेदन कर सकता है।
आवेदन के लिए फॉर्म www.ivskdelhi.com वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और अपने आवेदन ई-मेल आईडी 2016@ivskdelhi.com या फिर नीचे दिए पते पर भेजना होगा।
संपर्क
Narad Samman 2016
3-E/13 Jhandewalan Extension,
Near Videocon Tower, New Delhi-110055