Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतमनचाही भाषा में अनुवाद कर देगा ये सॉफ्टवेअर

मनचाही भाषा में अनुवाद कर देगा ये सॉफ्टवेअर

यदि आप साहित्यकारों को पढ़ने में रुचि रखते हैं और भाषाएं आपके बीच रोड़ा बनती हैं, तो बता दें कि अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान (केएचएस) के कंप्यूटर प्रोग्रामर हिमांशु अग्रवाल ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे भाषाई दूरियां मिट जाएंगी और चंद सेकेंड में ही किसी भी साहित्य, लेख का अपनी मनचाही भाषा में अनुवाद कर सकेंगे।

बता दें कि हिमांशु ने इस साफ्टवेयर को ‘लिपि अंतरण’ नाम दिया है और इसके जरिए 12 भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की खूबी यह भी है कि यह ऑफलाइन भी काम करेगा।

हिमांशु ने दावा किया है कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए अनुवाद के वक्त भाषाई त्रुटियां भी नहीं मिलेंगी और न ही इसके भावार्थ में होगा। इस सॉफ्टवेयर से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी, किसी भी भाषा को समझना आसान हो जाएगा।

हिमांशु फिलहाल इस सॉफ्टवेयर को पेटेंट कराने की तैयारी में है। वे बताते हैं कि इसके बाद बाजार में इस सॉफ्टवेयर की सीडी उपलब्ध हो जाएंगी, जिसके जरिए कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा सकेगा।

दरअसल हिमांशु का इस सॉफ्टवेयर के बनाने के पीछे का मकसद उनके सामने आने वाली भाषाई समस्या थी। वे बताते हैं कि उन्हें नामचीन लेखक और उनकी पुस्तकें पढ़ने का शौक है। भाषा बार-बार संकट बनती थी। ऐसे में उन्होंने ठान लिया कि इसका समाधान निकाला जाए। आठ महीने के अथक प्रयास के बाद सफलता मिली।

यह सॉफ्टवेयर हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, तमिल, तेलुगू, मराठी और उर्दू भाषाओं का अनुवाद करेगी।

साभार- samachar4media.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार