Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeपत्रिकाकुछ उल्टा-कुछ पुल्टा'आजतक' पर अचानक न्यूज़ देखकर युवक चौंका, दिमाग में आई गहरी...

‘आजतक’ पर अचानक न्यूज़ देखकर युवक चौंका, दिमाग में आई गहरी चोट

नयी दिल्ली. पुलिस कॉलोनी में रहने वाला साहिल नाम का युवक ‘आज तक’ चैनल पर विज्ञापन देखने का बेहद शौक़ीन था। वो हर रोज़ सुबह ‘आज तक’ पर विज्ञापन देखते हुए ही नाश्ता करता था। लेकिन पिछले सोमवार को साहिल के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। साहिल जब अपने सोफे पे बैठ के चाय की चुस्कियों के साथ विज्ञापनों का मज़ा ले रहा था, तभी उसने देखा कि स्क्रीन पर एक सुन्दर कन्या प्रकट हो गई और न्यूज़ पढ़ने लगी। दिन भर विज्ञापन दिखाने वाले चैनल पर अचानक न्यूज़ देखकर साहिल अपने आप को सम्हाल नहीं पाया और वहीं गश खाकर गिर पड़ा। बाद में उसके मम्मी पापा ने उसे उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

चार दिन के इलाज़ के बाद साहिल को बड़ी मुश्किल से होश आया। होश में आने के बाद उसने उस खौफनाक मंजर के बारे में फेकिंग न्यूज़ को बताया कि “मैं उस दिन बड़े चाव से विज्ञापनों को देख रहा था, पहले बाबा रामदेव आए और तेल-कंघी बेचकर चले गए। उसके बाद एक भाईसाब आए और गोरा होने की क्रीम बेचकर निकल लिये। तभी मैंने देखा कि एंकर के भेस में एक कन्या टीवी स्क्रीन पर आई और न्यूज़ पढ़ने लगी। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैंने अपनी आँखों को हाथों से मलकर फिर से देखा। वो कन्या वाकई में न्यूज़ पढ़ने की एक्टिंग कर रही थी। कुछ सेकेंड बाद मेरा सिर घूमने लगा। बस! इसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ याद नहीं!”-कहते हुए साहिल ने खाली पेट ली जाने वाली टेबलेट गटक ली।

साहिल की देखभाल कर रहे डॉक्टर देशपांडे ने बताया कि “साहिल के दिमाग में अंदरूनी चोट आई है। उसे जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि न्यूज़ चैनल पर विज्ञापनों के बीच में अचानक से न्यूज़ भी आ सकती है। अचानक लगे इस झटके को इसका दिमाग़ झेल नहीं पाया।”

उधर, जैसे ही ये खबर आजतक वालों को पता चली तो उन्होंने साहिल से बिना शर्त माफ़ी मांग ली है। साथ ही चैनल ने वादा किया है कि अगली बार ऐसा नहीं होगा। एडिटर्स गिल्ड ने भी इस घटना की राजनाथ सिंह के ‘लेवल’ की निंदा की है। साथ ही ‘आज तक’ को लापरवाही बरतने के जुर्म में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।

साभार- http://hindi.fakingnews.firstpost.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार