हैदराबाद। 18 मार्च को को अभिनव हिंदी साहित्यिक संस्था की दूसरी बैठक का आयोजन आत्मीय वातावरण में समपन्न हुआ। कार्यक्रम मे सभी सदस्यों मे उपस्थित शिक्षकों व्दारा हिंदी के शिक्षण को लेकर बहुत सी समस्याओं पर चर्चा हुई जो संभावित तरीकों से इस स्थान पर शिक्षकों ने अपने अनुभव भी बताए अन्य उपस्थित सदस्यों मे हमारे बीच अपने व्दारा इस स्थान पर हिंदी से संबंधित उनके अनुभवों भी साझा किए। बाल साहित्य को लेकर भी चर्चा की गई। ।इस दौरान सभी सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के विषय में “नई पीढी के निर्माण मे महिलाओं के योगदान पर ” पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष के रूप मे श्रीमती पद्यजा जी का चयन किया गया। नीलकण्ठम सर,नागेश्वर राव,कट्टा सूर्य प्रकाश राव,कु.पी.पद्मिणई ,श्रीमति ललिता शर्मा जी,सुनील कुमार दास ,ए.कृष्णा राव और लिंगम चिरंजीव राव जी के सफल संचालन मे कार्यक्रम रुचिकर बन गया।
इस तरह संचालक महोदय व्दारा महिला दिवस पर रखी कविता व अन्य कविताओं का पाठ भी किया जो सभी के व्दारा सराहनीय रहा। आगे की बैठक के लिए तेलुगु नूतनवर्ष के दिन को तय करते हुए कट्टा सूर्य प्रकाश राव जी के व्दारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।