पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने आज कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की ऐलोवेरा, आंवला, गिलोय और तुलसी की खेती करनी चाहिए। स्वामी बालकृष्ण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐलोवेरा, आंवला, गिलोय और तुलसी की खेती के लिए मामूली पानी की जरूरत होती है। इन क्षेत्रों में किसान ऐसी खेती करते हैं तो उनकी कंपनी उनके उत्पाद को खरीद लेगी और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन किसानों से एक हजार टन कृषि उत्पाद खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान को प्रतिदिन 500 टन ऐलोवेरा तथा 500 टन आंवला की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम और हरियाणा में पांच मेगा उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इससे किसानों को नया बाजार मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।