Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोआचार्य विद्यासागरजी गौ संवर्धन योजना से 80 वर्षिया धीसीभाई चला रही है...

आचार्य विद्यासागरजी गौ संवर्धन योजना से 80 वर्षिया धीसीभाई चला रही है गौ शाला

हरदा। कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन’ कम से कम रिजगांव की 80 वर्षीय धीसीबाई को कोई और बुजुर्ग की तरह ऐसे नगमे गाने की कोई जरूरत नहीं। आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना की हितग्राही सोनाली की दादी घीसीबाई को मानो अपने बीते दिन जीने को मिल गए हैं।

गाय दुहते हुए मजदूर को यह कहकर हटाना कि ‘साहब फोटो लेवो तो म्हारी लो दूध काढनूं तो मैं सिखाऊं सवा ने’ दादी के इस उल्लास को देख पूरा परिवार ठहाके लगाने लगता हैं। सरकार की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत सोनाली ने पिछले साल आठ लाख 40 हजार रुपए का ऋण लिया था।

उसे एक लाख 50 हजार रूपए का अनुदान मिला। मार्जिन मनी बतौर दो लाख 10 हजार रुपए लगाए। उस वक्त 10 भैंसें खरीदी। मां नर्मदा डेरी के नाम से दूध और दूध उत्पादों को बेचने का धंधा चल निकला । आज की तारीख में सोनाली के पास 17 भैंसें और पांच गाएं हैं। प्रतिदिन दो सौ लीटर दूध की बंदी हरदा में लगी है।

वे बतालाती हैं कि मैने हिसाब लगाया है प्रतिदिन कुल चार हजार रुपए खर्च होता है और दस हजार रुपए की बिक्री। बारहवीं तक पढ़ी सोनाली कहती है कि मेरी दादी हमेशा कहती थीं कि हमारे जमाने में घर में जब भी मेहमान का आना होता था तब पूछते थे कि ‘मौखला धीणा धापो है’ मतलब खूब सारा घी दूध गाय भैंस पशु हैं, परिवार सुखी तो है ? उस समय से मन में था कि गाय भैसें पाली जाए और योजना के कारण ये आयडिया दूध दही घी के बिजनेस के रूप में अपग्रेड हो गया।

साभार- https://naidunia.jagran.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार