Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपअभिनेत्री चाहत खन्ना फरहान मिर्जा से तलाक लेगी

अभिनेत्री चाहत खन्ना फरहान मिर्जा से तलाक लेगी

‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’, ‘कुमकुम’, ‘भक्ति ही शक्ति है’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री चाहत खन्ना ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी. चार सालों में दो बच्‍चों की मां बन चुकी चाहत ने पिछले महीने अपने पति से तलाक की अर्जी दी है. चाहत ने खुलासा किया है कि कैसे उनका पति उन्‍हें मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करता था और आखिर में उनके पास घर से भागने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा.

चाहत खन्ना ने बताया कि कैसे इस रिश्‍ते से बाहर आना एक रात का फैसला नहीं था. बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए अपने इंटरव्‍यू में चाहत ने कहा, ‘यह महज शारीरिक शोषण नहीं था, बल्कि मानसिक और फाइनेंशल दबावों से भी भरा था. घर का माहौल मुझे पागल कर रहा था. वह मुझ पर वैश्‍यावृति के आरोप लगाता था और कहता था कि मेरा अपने को-एक्‍टर के साथ संबंध है. वह अचानक मेरे शो (कबूल है) के सेट पर अचानक आ जाता था और अगर मुझे मेरे किसी सीन में को-स्‍टार को गले लगाना होता था या फिर हाथ पकड़ना पड़ता था तो वह हंगामा करता था. उसने मान लिया था कि मैं अपने को-स्‍टार को डेट कर रही हूं.’

चाहत ने अपने इस इंटरव्‍यू में बताया कि कैसे उनका पति प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी उन्‍हें शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता था. उन्‍होंने बताया, ‘फरहान हमेशा मुझपर नजर रखता था. यहां तक कि वह एक कमरे से दूसरे कमरे तक मेरे पीछे जाता था. मुझे मेरे दोनों बच्‍चों को एकसाथ बाहर ले जाने की इजाजत नहीं थी. क्‍योंकि वह जानता था कि मैं उसे छोड़ कर चली जायूंगी. हर दूसरे दिन मुझ पर गंदे-गंदे आरोप लगते थे. यहां तक कि वह मुझपर अपने ही भाई के साथ रिश्‍ता होने का इल्‍जाम लगाता था.’

चाहत ने कहा, ‘मेरी दोनों प्रेग्‍नेंसी के दौरान वह मुझसे पूछता था कि क्‍या यह बच्‍चे उसी के हैं. मेरी दूसरी डिलेवरी के चौथे दिन ही उसने मुझे घर से बाहर खींचकर निकाल दिया था. वह मुझे झगड़ों के दौरान मारता भी था.’ अपनी शादी में इतनी समस्‍याओं के बाद भी चार सालों तक इसे चलाने पर चाहत ने कहा, ‘मुझे डर था कि मुझे जज किया जाएगा क्‍योंकि मेरी पिछली शादी भी फेल हो गई थी. यह सब किसी महिला के लिए आसान नहीं होता, पर मेरे लिए सारी सीमाएं पार हो चुकी थीं. इसलिए मैंने अपने जन्‍मदिन से ठीक दो दिन पहले इस रिश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला लिया.’

बता दें कि चाहत और फरहान की दो बेटियां जोहर और अमीरा हैं. बता दें कि चाहत ने फरहान से दूसरी शादी की थी. उन्‍होंने पहली शादी 20 साल की उम्र में 2006 में भारत नरसिंघानिया से की थी. लेकिन यह शादी सिर्फ 7 महीने चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चाहत ने अपने पहले पति पर भी मारपीट और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार