Monday, July 1, 2024
No menu items!
spot_img
No menu items!
Homeखबरेंअद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मनाया अपना 16वां वार्षिकोत्सव

अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मनाया अपना 16वां वार्षिकोत्सव

भुवनेश्वर ।अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 30 दिसंबर को सायंकाल अपने ही जे पी सिंह प्रेक्षालय में अपना 16वां वार्षिकोत्सवःग्रेस-2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री एस.के. प्रियदर्शी,पुलिस कमिश्नर,कटक-भुवनेश्वर तथा आमंत्रित मुख्य वक्ता के रुप श्री आनंद कुमार,भारत के नामचीन गणितज्ञ तथा सम्मानित अतिथि के रुप में रुचि फुडलाइन के प्रतिष्ठाता डॉक्टर शरद कुमार साहू ने योगदान दिया।स्वागत भाषण अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय बहादुर सिंह ने दिया।गौरतलब है कि अजय बहादुर सिंह ने अपने सफल जीवन की पहली गुरु अपनी मां भी गरिमामयी उपस्थिति में दिया।मुख्य अतिथि श्री एस के प्रियदर्शी ने स्कूल के आयोजित 16वें वार्षिकोत्सव को अत्युत्तम बताया।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस स्कूल के बच्चे आज के प्रतियोगिता के युग में अंग्रेजी को भी अवश्य अपनायें।उत्तम चरित्र का ये गठन करें एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर देश और राष्ट्र गठन में अपनी-अपनी अहम् भूमिका निभाएं। श्री आनंद कुमार,भारत के नामचीन गणितज्ञ तथा समारोह के मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में एक टोपी बेचनेवाले का उदाहरण देते हुए यह बताया कि बच्चे प्रतियोगिता में रैंक लाने की जगह अपनी मर्जी से,अपनी सूझ से अपना भविष्य निर्धारित करें। अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उम्दा रहा। आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का सम्मान उनको पुष्पगुच्छ,शॉल तथा स्मृतिचिह्न प्रदानकर किया गया।विद्यालय की प्राचार्या रिंकू सारंगी ने मंच संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन अजय कुमार साहू ने किया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार