Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेएअर इंडिया की शानदार पहलः अब विमान में सेना, वायु सेना और...

एअर इंडिया की शानदार पहलः अब विमान में सेना, वायु सेना और नौसेना के जवान पहले जाएंगे

भारतीय सेनाओं और उसके सदस्यों के सम्मान में एयर इंडिया ने 15 अगस्त से एक अनुकरणीय पहल शुरू की है. इसके तहत हर उड़ान के रवाना होने से पहले यह उद्घोषणा की जाएगी, ‘एयर इंडिया की –- से –- जाने वाली उड़ान गेट नंबर – से बोर्डिंग के लिए तैयार है. हम अपनी सेना, वायु सेना और नौसेना के सेवारत सम्मानित सदस्यों को उड़ान में सबसे पहले सवार होने के लिए आमंत्रित करते हैं.’

हिदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक सरबजोत सिंह उबेरॉय ने इस सिलसिले में बीते सोमवार को एयरलाइंस के सभी अफसरों को ई-मेल भेजा है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘भारतीय सेनाओं के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित करने के लिए यह फैसला किया गया है कि अब से एयर इंडिया हर उड़ान में उन्हें सबसे पहले सवार होने का मौका दिया जाएगा. यह आदेश स्वतंत्रता दिवस से लागू होगा.’

उबेरॉय ने ख़ुद अख़बार से बातचीत में स्पष्ट किया है, ‘सेनाओं के सदस्य भले किसी भी श्रेणी में यात्रा कर रहे हों उन्हें ही सबसे पहले विमान में सवार होने का मौका दिया जाएगा. प्रथम श्रेणी और बिजनेस क्लास के यात्रियों से भी पहले. देश हमेशा अपनी सेनाओं का ऋणी रहा है. उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का यह हमारा तरीका है.’ जानकारी के मुताबिक उबेरॉय के ई-मेल में ही संबंधित उद्घोषणा का फॉर्मेट बताया गया है.

एयर इंडिया ने ग्राउंड हैंडलिंग अफसरों सहित पूरे स्टाफ को निर्देशित किया है कि इस आदेश के पालन में कहीं कोई कोताही न बरती जाए. वैसे कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया ने सैनिकों को ऑनलाइन टिकट पर मिलने वाली छूट ख़त्म की है. उन्हें यह छूट अब तभी मिलेगी जब वे एयर इंडिया के सिटी ऑफिस या एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिसर से टिकट लेंगे. माना जा रहा है कि इससे उपजे असंतोष को ख़त्म करने के लिए यह नया कदम उठाया गया है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार