बेटियाँ अपनी मौजूदगी से पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में भारत की सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता एवं जोधपुर की नन्ही ब्लॉगर अक्षिता यादव (पाखी) को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में ”मैं हूँ बेटी अवार्ड” से 5 जुलाई को सम्मानित किया जायेगा। हैप्पी ऑवर्स स्कूल, जोधपुर में कक्षा 6 की छात्रा अक्षिता के पिता श्री कृष्ण कुमार यादव राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर पदस्थ हैं और मम्मी श्रीमती आकांक्षा एक कॉलेज में प्रवक्ता रही हैं। अक्षिता सहित तमाम बहुमुखी प्रतिभा की बेटियों को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, परिवहन राज्य मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक राम प्रकाश वर्मा ने दी।
गौरतलब है कि अक्षिता को इससे पूर्व विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा ’राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’, अन्तराष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मलेन, नई दिल्ली में ’वर्ष की श्रेष्ठ नन्ही ब्लॉगर’ एवं ”हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान-2010” अवार्ड और अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका में ”परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है।